समय से पहले मानसून आया और जून में बारिश की स्थिति काफी अच्छी रही। औसत से करीब 130 प्रतिशत ज्यादा 293 मिलीमीटर हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। लेकिन जुलाई में स्थिति ठीक नहीं है। बादल मंडरा रहे हैं और उमस भरी गर्मी सता रही है। कहीं-कहीं बारिश हो रही है। पिछले साल 2020 के जुलाई के मुकाबले इस बार 2021 में कम बारिश हुई है। 13 जुलाई की शाम तक 136.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जबकि 2020 में तो 11 जुलाई तक ही 160 एमएम व 14 जुलाई की शाम तक 177.8 बरसात हो गई थी। अच्छी वर्षा होने से शहरी जनजीवन गर्मी से परेशान हैं तो ग्रामीण इलाकों में किसान पानी नहीं होने के कारण हलकान में हैं।
2020 में 3 से लेकर 14 जुलाई तक होती रही थी बारिश
2020 के जुलाई में 332.9 मिलीमीटर बारिश हुई। लेकिन इसमें आधे से ज्यादा वर्षा तो माह के शुरुआत 11 दिनों में हो गई थी। 3 जुलाई से 14 जुलाई तक रुक-रुक बारिश होती रही। 7 जुलाई की शाम तक 84.2 एमएम बरसात हुई थी। 9 जुलाई की सुबह से लेकर शुक्रवार 10 की सुबह तक 23.8 एमएम, 10 की सुबह से लेकर 11 जुलाई की सुबह के बीच 41.2 और दिन में 7.6 यानी तीन दिनों में कुल 72.6 एमएम वर्षा हुई थी। 10 जुलाई को दिन 31.1 और 11 को 7.6 एमएम बारिश हुई। इस तरह 11 जुलाई तक सामान्य से ज्यादा और 160 एमएम से अधिक बारिश हुई थी। जबकि इस साल 2021 में 13 जुलाई की शाम तक 136.2 एमएम वर्षा हुई है। इसमें 4 जुलाई को 1.6, 5 की दोपहर में 69, 7 को 1.8, 9 को 61.8, 11 को .8 व 12 को 0.2 एमएम बारिश होने का रिकॉर्ड है।