कोई हास्पिटल किसी गंभीर मरीज का इलाज करने के बाद सुर्खियां बटोरता है, लेकिन दलसिंहसराय का एक अस्पताल कंपाउंडर द्वारा महिला डाॅक्टर की मांग में सिंदूर भरे जाने की वजह से चर्चा में है। समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय की इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। लोग इसे चटखारे लेकर पढ़ और देख रहे हैं तथा शेयर कर रहे हैं। घटना की वजह से पीड़ित डाॅक्टर और उनके स्वजनों की परेशानी बढ़ गई है। उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस मामले में पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत किए जाने के बाद एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर आरोपित कंपाउंडर फरार बताया जा रहा है। वैसे दैनिक जागरण ऐसी किसी भी तस्वीर या वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

कंपाउंडर को काम से निकाल दिया

दरअसल, सरकारी महकमे से संबंध रखने वाली यहां की एक महिला डॉक्टर पीएचसी के अतिरिक्त एक निजी अस्पताल भी चलाती हैं। वहां की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्होंने बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित कुमार को बतौर कंपाउंडर बहाल कर रखा था। सबकुछ सही ही चल रहा था। अचानक महिला डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर को काम से निकाल दिया। इससे वह नाखुश चल रहा था। कुछ दिन पहले की बात है, वह डॉक्टर के चैंबर में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया। बात यहीं तक नहीं रुकी। सुमित ने मांग भरने के बाद डॉक्टर के साथ अपना एक वीडियो बनाया और उसे अपने ही इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दिया। बहुत जल्द ही इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा। टॉप ऑफ द ट्रेंड में अाने के बाद लोग इसे मजे लेकर देखने और दूसरे को फारवर्ड करने लगे।

डॉक्टर और उनके स्वजनों की बदनामी

डॉक्टर और कंपाउंडर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जितनी मुंह उतनी तरह की बातें। इस तरह का घटनाक्रम हो तो लोग और बढ़ा-चढ़ाकर बातें तो करते ही हैं। इससे डॉक्टर और उनके स्वजनों की बदनामी होने लगी। परेशान होकर पीड़ित महिला डॉक्टर ने थाना में सुमित के खिलाफ एक आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने आवेदन मिलने की बात स्वीकार की। कहा, घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पहले इंटरनेट मीडिया और बाद में मुख्यधारा की मीडिया में इसकी खबर आने के बाद जिला पुलिस के मुखिया एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का आदेश संबंधित थाने को दिया है।

साभार – दैनिक जागरण

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.