blank 9 21

यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार से अगले आदेश तक के लिए पटना से गया, डीडीयू व आरा के लिए मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलेंगी.

Also read: बिहार में 12 मई तक होगी मूसलाधार बारिश, यहां होगी आंधी-बारिश

चलनेवाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 03204 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 16:50 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इस तरह 03203 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर पटना जंक्शन से प्रतिदिन 12.35 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 20.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

03264 गया-पटना मेमू पैसेंजर गया से प्रतिदिन 05:45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08:35 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03263 पटना से 22.00 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 00:45 बजे गया पहुंचेगी.

Also read: बिहार के 27 जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, जाने IMD अलर्ट

गाड़ी संख्या 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर आरा से प्रतिदिन 07:05 बजे खुलकर सभी छोटे–बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 08:34 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में 03221 पटना-आरा स्पेशल पटना जंक्शन से 17.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 19:30 बजे आरा पहुंचेगी. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग व समय पूर्ववत रहेगा.

Also read: बिहार में अगले 36 घंटे तक  जोरदार बारिश की संभावना, इन जिलों में गरजेंगे बादल

जल्द चलेंगी 17 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

पूमरे में यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू होगा. इसमें आठ जोड़ी ट्रेनें दानापुर रेल मंडल में चलनेवाली है. जानकारों के अनुसार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन चलाने की रेलवे बोर्ड से अनुमति मिली है.

अब केवल ट्रेनों के चलने के दिन की अनुमति का इंतजार हो रहा है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन शीघ्र शुरू होगा.

गाड़ी संख्या 03217/ 03218 बरौनी-दानापुर, 03283 /03284 बरौनी-पटना, 03672/ 03671 आरा-सासाराम, 53211/ 53212 सासाराम-पटना, 05253/ 05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र, 05255/ 05256 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर, 63287 /63288 बरौनी-पाटलिपुत्र, 05255/ 05256 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर व 05257 /05258 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन चलेगी.

इसके अलावा 53349/ 53350 डेहरी ओन सोन-बड़वाडीह, 53357 /53358 डेहरीओनसोन-बरकाकाना, 53627/ 53630 किऊल-गया, 53615 /53616 किऊल-जमालपुर, 03343 /03344 गोमा-बड़वाडीह, 53611/ 53612 डेहरीओनसोन-बड़वाडीह, 53323/ 53324 सिंदरी टाउन-धनबाद, 03337/ 03338 धनबाद-चंद्रपुरा के लिए भी शामिल है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.