पेट्रोल और डीजल की महंगाई से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। करीब 3 महीने के बाद पहली बार डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। लेकिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी बदस्तूर जारी है। आज सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की गई है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था।
दिल्ली में सोमवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं डीजल के दाम घट कर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि मई में विधान सभा चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 40 बार इजाफा किया गया है। जिसके चलते दो महीने में पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।