blank 18 7

दरभंगा–समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर–समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर जल स्तर बढ़ने से बुधवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल -जयनगर सहित 10 ट्रेनें रद्द की गयी है. कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन/आंशिक समापन किया गया है.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी है.

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

रद्द हुयी ट्रेनें- मुक्तापुर–समस्तीपुर स्टेशन (डाउन लाइन) के बीच रेल पुल संख्या एक पर जल स्तर बढ़ने से 03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल–जयनगर, 03225 जयनगर–राजेंद्रनगर, 03227 सहरसा–बरौनी–राजेंद्रनगर टर्मिनल, 03228 राजेंद्रनगर टर्मिनल–बरौनी–सहरसा,05554 जयनगर–भागलपुर , 05553 भागलपुर–जयनगर,05283 मनिहारी–जयनगर,05284 जयनगर–मनिहारी, 05589 समस्तीपुर–दरभंगा व 05590 दरभंगा–समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन- दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली नियमित मार्ग के बदले दरभंगा–सीतामढ़ी–सिकटा–नरकटियागंज, 02577 दरभंगा–मैसूर बदले रूट दरभंगा–सीतामढ़ी– मुजफ्फरपुर–समस्तीपुर होकर चलेगी.

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार के 19 जिलों में आज खूब होगी बारिश, चलेगी 50KM की रफ्तार से आंधी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.