blank 2 23

Bajaj Auto ने अपनी पल्सर 180, एवेंजर और डोमिनार बाइक की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने ये बढ़ोतरी लागत मूल्य में वृद्धि की वजह से की है. बजाज ऑटो के अनुसार वाहनों के निर्माण में यूज होने वाली स्टील की कीमत पिछले दिनों तेज हुई है. जिसके बाद कंपनी ने पल्सर 180 डैगर एज, एवेंजर और डोमिनार जैसी अपनी पॉप्युलर बाइक की कीमत बढ़ाई है. आइए जानते है इन बाइक्स की नई कीमत…

Pulsar 180 Dagger Edge की नई कीमत – बजाज ऑटो ने इस बाइक की कीमत में 3,456 रुपये की हाइक की है. इसस पहले इस बाइक की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली 1,09,907 रुपये थी जो कि अब 1,13,363 रुपये एक्स शोरूम हो गई है. इस बाइक में कंपनी ने ट्विन डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रृमेंट क्लस्टर और स्पिल्ड स्टाइल स्टी्स दी है. वहीं ये बाइक चार कलर रेड, पर्ल व्हाइट, सैफायर ब्लू और स्पार्कल ब्लैक में उपल्ब्ध है.

Pulsar 180 Dagger Edge में इंजन – बजाज ऑटो ने इस बाइक में 178.6cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है. जो 8,500 आरपीएम पर 16.8 bhp की पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है और ये बाइक Bs6 मानक का अनुपालन करती है.

पल्सर लाइनअप में पल्सर 150, पल्सर 180 और पल्सर 220F जैसे मॉडल शामिल हैं. पल्सर 220F भी चार रंगों में आती है. यह बाइक 220 सीसी यूनिट के साथ आती है जो 8500rpm पर 20.1bhp की पावर और 7000rpm पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. भारतीय बाजार में पल्सर 180 Honda Hornet 2.0, TVS Apache RTR 160 4V और Hero Xtreme 160 R को टक्कर देती है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.