blank 3 21

मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड के सगौली- मझौलिया व दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर रेल पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव के कारण रविवार भी उत्तर बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। जयनगर- दरभंगा व नरकटियागंज होते ही चलने वाली सभी ट्रेनें बदले रूट से चलीं। जबकि दोनों रूटों से चलने वाली 12 ट्रेनें सोमवार तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। इससे महीनों पूर्व टिकट लेने वाले यात्रियों को ऐन वक्त पर अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

पवन एक्सप्रेस व शहीद समेत कई ट्रेनें जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से चलीं। यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा व समस्तीपुर समेत सात स्टेशनों पर रद्द रही। इन स्टेशनों के बड़ी संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर पहुंचकर पवन एक्सप्रेस में सवार हुए। इसी तरह सप्तक्रांति एक्सप्रेस मोतीपुर, मेहसी, चकिया व मोतिहारी समेत 11 स्टेशनों पर रद्द रही। यह ट्रेन हाजीपुर रूट से चली। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रूट से चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के रास्ते दरभंगा पहुंची। दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस सीतामढ़ी, सिकटा व नरकटियागंज के रास्ते चलायी जा रही है।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

सोमवार को नरकटियागंज रूट की रद्द की गई ट्रेनें

05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल
05162 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल
05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल
05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल
 05215 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज
 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल

सोमवार को दरभंगा रूट की रद्द की गई ट्रेनें:

03225 जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 
03226 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन 
 05554 जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन 
05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 
05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन  
05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन 

सोमवार को नरकटियागंज के बदले छपरा रूट से चलने वाली ट्रेनें

 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर विशेष गाड़ी 
 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन
09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन
09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन
02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.