बिहार में मानसून फिर कमजोर पड़ गया है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से लेकर मध्य भारत होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। इससे उत्तरी भारत के अधिकांश राज्यों में मौसम ड्राई हो गया है। बिहार में भी अब शनिवार को स्थानीय कारणों से कुछ इलाके में बारिश हुई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राज्य में मानसून फिलहाल काफी कमजोर पड़ गया है। अब उसे एक सप्ताह के बाद ही सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जून की तुलना में जुलाई में बारिश में कमी आई है। अगले एक सप्ताह में सामान्य से भी कम बारिश होने की उम्मीद है।
राज्य में 69 फीसद अधिक मिलीमीटर बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है जून में राज्य में झमाझम बारिश हुई थी। जुलाई में बारिश में कुछ कमी आई है, लेकिन अब तक राज्य में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। एक जून से 10 जुलाई तक राज्य में 278 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। अब तक राज्य में 469 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 69 फीसद ज्यादा बारिश हुई है। अगले एक सप्ताह में बारिश सामान्य से भी कम होने की उम्मीद है।
- बिहार में अब स्थानीय कारणों से कुछ इलाके में हो रही बारिश
- अगले एक सप्ताह में सामान्य से भी कम बारिश होने की उम्मीद
- 1 जून से 10 जुलाई तक राज्य में 278 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए
- 469 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 69 फीसद ज्यादा