यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test) भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं।

आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में  करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions)  भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं।

सवाल- ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसमें फूल, फल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब- गुलाब-जामुन

सवाल- किस जानवर के खून का रंग हरा होता है? 
जवाब-  न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी होता है?
जवाब- हिप्पोपोटामस

सवाल- Alphabet में कितने लेटर होते हैं? 
जवाब- Alphabet  शब्द में कुल 8 लेटर होते हैं. 

सवाल- किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाब- केरल

सवाल- कौन-सा फूड है, जो गर्म होकर जम जाता है? 
जवाब- अंड्डा

सवाल- कौन-सा खान है, जो कभी नहीं सड़ता?
जवाब- शहद

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.