भागलपुर जिले के नवगछिया की तरफ बारिश होने के बावजूद भागलपुर में निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बन पा रहा है। इससे बादल घिरने के बावजूद झमाझम बारिश नहीं हो पा रही है। शुक्रवार की सुबह में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ तो लगा कि मौसम का मिजाज बदल जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
सुबह से लेकर दोपहर तक रह-रहकर पड़ी फुहारों से कुछ पल के लिए मौसम सुहाना हो गया, लेकिन दोपहर बाद हुई धूप और उमस ने लोगों के एक बार फिर से पसीने छुड़ा दिये। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो शनिवार एवं रविवार को जिले के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश होगी।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में जहां कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो रात का पारा डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.0 व न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: दो व एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
शुक्रवार की सुबह 8:50 बजे से लेकर दोपहर 12:10 बजे के बीच शहर के विभिन्न हिस्सों में रह-रहकर हल्की बारिश हुई। इस दौरान मौसम विभाग के पैमाने पर 2.3 मिमी बारिश मापी गयी। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे 88 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 73 प्रतिशत पर आ गयी। जबकि दिनभर साढ़े तीन किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही।