blank 14 9

वक्त के साथ फैशन (Fashion Trend) में काफी बदलाव आया है. आम कपड़ों और जेवरों से लेकर ब्राइडल लुक (Bridal Look) तक में इसका असर देखा गया है. शादियों में कुछ चीजें पुरानी परंपराओं के तहत की जाती हैं तो कुछ में नयापन भी साफ झलकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी के वीडियो (Wedding Video) काफी वायरल होते हैं. इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है, जिसने गोलगप्पे से बने जेवर (Golgappa Jewellery) पहने हुए हैं.

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) के रील्स वीडियो (Instagram Reels Video) काफी ट्रेंड करते हैं. इन दोनों के आउटफिट, मेकअप (Bridal Makeup) और शादियों के मस्ती-मजाक वाले माहौल (Wedding Video) को देखना काफी सुखद होता है. इन दिनों एक दुल्हन का इंस्टाग्राम रील्स वीडियो काफी वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है. यह साउथ इंडियन ब्राइड (South Indian Bride) अपनी शादी में गोलगप्पे से बने जेवर (Golgappa Jewellery) पहने हुए नजर आ रही है.

सिर से लेकर गले तक दिखे गोलगप्पे

इस ट्रेंडिंग ब्राइड (Trending Bride) ने गले में गोलगप्पों यानी पानी पूरी (Pani Puri Jewellery) से बना हार पहना हुआ है. इसके सिर पर गोलगप्पों से बना ताज रखा हुआ है और हाथ में भी उसी का ब्रेसलेट पहना हुआ है. सिर्फ यही नहीं, दुल्हन के सामने भी पानी पूरी की पूरी थाल सजी हुई है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रही दुल्हन के चेहरे की हंसी देखने लायक हैं.

50 लाख लोगों ने देखा वीडियो

शादी के इस वायरल वीडियो (Wedding Video) को एक मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 50 लाख लोग देख चुके हैं. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि गोलगप्पों से बने जेवर पहनना किसी रस्म का हिस्सा था या दुल्हन के शौक की वजह से ऐसा किया गया.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.