सूबे में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। हर रोज राज्य के किसी न किसी भाग में भारी बारिश हो रही है। उत्तर बिहार और पश्चिम चंपारण के इलाके में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो रही है। गुरुवार के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पूर्वी भाग को छोड़कर शेष हिस्से में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
उत्तर बिहार सहित अन्य भागों में भी एक-दो जगहों पर अतिभारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश चनपटिया में 170 मिमी हुई। इस इलाके में लगातार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है, जबकि गौनाहा में 150 मिमी, सिमरी में 110 मिमी, पंचरुखी में 100 मिमी, भोरे में 90 मिमी, गोपालगंज, रजौली, सौलीघाट और सिसवन में 70 मिमी, गया और कदवां में 60 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे के अधिकतर भाग में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर बिहार सहित राज्य के शेष भाग में भी एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।