blank 32

अगर आने वाले दिनों में आपको बैंक संबंधित कोई काम (Bank Related Work) है तो आप आज ही निपटा लें वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इस महीने जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank holiday list in July 2021) रहेंगे. इसमें आने वाले सप्ताह में सबसे अधिक बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) पड़ रही है. कल यानी शनिवार से अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जाने से पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में डिटेल में जान लें…

Also read: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जाने 15 मई तक का मौसम

10-11 जुलाई है सप्ताहिक अवकाश : बता दें कि दूसरे शनिवार के चलते कल यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण 11 और 18 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इस बीच 15 जुलाई को कोई हाॅलिडे नहीं है. बता दें कि RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है, इसलिए जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे.

Also read: बिहार के इन जिलों में 13 मई तक आंधी-बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट :

Sl. No.DATEHOLIDAY NAME
1.10 जुलाई 2021दूसरा शनिवार
2.11 जुलाई 2021रविवार
3.12 जुलाई 2021सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)
4.13 जुलाई 2021मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
5.14 जुलाई 2021द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
6.16 जुलाई 2021गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
7.17 जुलाई 2021खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
8.18 जुलाई 2021रविवार
9.19 जुलाई 2021गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
10.20 जुलाई 2021मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
11.21 जुलाई 2021बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.