बिहार में खाली पड़े रेलवे की जमीन पर अब बहुत जल्दी आपको मल्टी स्टोरेज शानदार अपार्टमेंट देखने के लिए मिलेगा आपको बता दूं कि रेलवे क्वार्टर को दूर कर करीब एक चौथाई जमीन पर अब जल्द ही बिहार के कई जिलों में रेलवे कर्मियों के लिए मल्टी स्टोरेज अपार्टमेंट बनाए जाएंगे वह तीन चौथाई बची जमीन पर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट बनाकर 99 सालों के लिए निजी लोगों को भी अपार्टमेंट दिए जाएंगे इसके अलावा अपार्टमेंट बनाने वाले डेवलपर यानी कंपनी को 3 साल तक रेलवे कर्मियों के आवास को मुफ्त में मेंटेनेंस करना होगा इसके बाद मेंटेनेंस का जिम्मा रेलवे के हाथों रहेगी वही जो लोग निजी होंगे वह अपार्टमेंट लेते हैं तो उनका मेंटेनेंस का जिम्मा सोसाइटी का रहेगा निजी लोगों अपार्टमेंट बेचने में मुनाफे में रेलवे का भी हिस्सेदारी होगा आपको बता दूं कि इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जाना है।
इन जिलों में बनेगा रेलवे के जमीन पर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट आपको बता दूं कि यह मल्टी स्टोरेज अपार्टमेंट बिहार के सहरसा के अलावा कटिहार दरभंगा पटना मुजफ्फरपुर गया के रेलवे कॉलनियो में बनाए जाएंगे उधर रेल भूमि विकास प्रकाश प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त महाप्रबंधक प्रभात रंजन सिंह ने सहरसा शहर में पूर्वी रेलवे कॉलोनी पुनर्विकास को लेकर शनिवार को निरीक्षण भी किया गया है निरीक्षण के दौरान पहले उसे सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार ललन सिंह और सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रभात कुमार के साथ बैठक की जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि सहरसा में अगले साल के जनवरी माह से अपार्टमेंट का काम शुरू किया जा सकता है।