कोलकाता एयरपोर्ट पर केक काट कर कोलकाता से दरभंगा के बीच @IndiGo6E की उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। इंडिगो की उद्घाटन उड़ान से #दरभंगा आ रहा हूँ और बताते हुए खुशी है कि इसके कैप्टन हैं पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एवं सारण (छपरा) के माननीय सांसद श्री @RajivPratapRudy जी।
कुछ दिनों पहले प्रारंभ हुए दरभंगा एयरपोर्ट पर आज इंडिगो एयरलाइंस का आगमन हो रहा है. इंडिगो के आने से मध्यवर्गीय यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी. दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए दो नए फ्लाइट शुरू किए जा रहे हैं. पहली फ्लाइट हैदराबाद से आज दोपहर 12:15 पर दरभंगा लैंड की और फिर आधे घंटे के विश्राम के बाद वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरा. दूसरे विमान ने कोलकाता से उड़ान भर 2:25 पर दरभंगा में लैंड किया.
आपको बता दें कि कोलकाता से दरभंगा आ रहे इंडिगो विमान के कप्तान सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी स्वयं है. इस विमान में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि इंडिगो एयरलाइंस का मिथिला में स्वागत है. हमें खुशी है कि आज 5 जुलाई से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रतिदिन कोलकाता और हैदराबाद के लिए शुरू हो गई है. आज इसकी उद्घाटन उड़ान से कोलकाता से दरभंगा पहुंच रहा हूं. दरभंगा वासियों में इस नई शुरुआत को लेकर काफी उत्साह है.