आज सभी राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। कोई भी राशन कार्ड धारी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है और लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते। इसलिए इस उपयोगी सुविधा का लाभ नहीं ले पाते है।

सभी राज्यों के खाद्य विभाग ने राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड, राशन दुकान, वितरण की जानकारी के साथ राशन कार्ड सूची में अपना नाम भी देख सकते हो। इसके लिए आपको वेब पोर्टल पर कुछ सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप आसान तरीके से आपको बताते है कि ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे देखें ?

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन 2021-22

स्टेप-1 nfsa.gov.in वेब पोर्टल में जाइये

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की ऑफिसियल वेब में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए हमने इसका डायरेक्ट लिंक भी यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Card Details On State Portals विकल्प को चुनें

National Food Security Portal की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद ऊपर मेनू में Ration Card विकल्प को चुनें। इसके बाद नीचे दिए गए Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

apna-ration-card-kaise-dekhe

स्टेप-3 अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद भारत के सभी राज्यों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है उस राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है। जैसे – कोई उत्तर प्रदेश से है तब यहाँ Uttar Pradesh को सेलेक्ट करना है।

select-state

स्टेप-4 जिले का नाम सेलेक्ट करें

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट आएगा। यहाँ आपको अपने जिला का नाम खोजकर सेलेक्ट करना है। जैसे – अमेठी।

select-district

स्टेप-5 ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ भी आप जिस ब्लॉक से है उस ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – भादर !

select-block

स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

select-gram-panchayat

स्टेप-7 राशन कार्ड संख्या को सेलेक्ट करें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद राशन दुकानदार का नाम और राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। यहाँ राशन कार्ड की संख्या दिखाई देगा। अगर आपका राशन कार्ड अगर पात्र गृहस्थी है, तब इसे सेलेक्ट करें। अगर अंत्योदय है तब यहाँ दिए गए राशन संख्या को सेलेक्ट करें।

select-ration-card

स्टेप-8 राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

जैसे ही राशन कार्ड को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन में राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है। यहाँ आपको राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट आदि विवरण मिलेंगे।

अपना-राशन-कार्ड-देखें

अपना राशन कार्ड कैसे देखें स्टेट वाइज लिस्ट

ऊपर हमने आपको एक राज्य उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड कैसे देखें इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी बताया है। ठीक इसी तरह हमने अन्य सभी राज्यों की राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की जानकारी पहले ही बता चुके है। आप नीचे टेबल में अपने राज्य का नाम खोजें और उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें। वहां आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

राज्य का नामराशन कार्ड सूची
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

अपना राशन कार्ड कैसे देखें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब सभी राज्यों के राशन कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाएंगे।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.