उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में 2 साल की बच्ची ने गजब की समझदारी दिखाते हुए अपनी मां की जान बचा ली. बेहोश मां की मदद करने में असहाय बेटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ की कॉन्स्टेबल को उसकी उंगली पकड़कर अपनी मां के पास ले आई, जिसके बाद महिला को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. 2 साल की बेटी के अलावा महिला के साथ 6 महीने की एक दुधमुंही बच्ची भी थी.
मासूम ने समय रहते मां को दिलाई मदद
बता दें कि 2 साल की छोटी बच्ची की समझदारी के बारे में जानकर सभी हैरान हैं. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बना हुआ है. मासूम ने समय रहते अपनी मां को मदद दिलवाई.
महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सीनियर आरपीएफ ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि हमारे स्टाफ को एक बच्ची मिली, जो उन्हें अपनी बेहोश मां के पास ले गई. पीड़िता के सभी चेकअप हो गए हैं. एंबुलेंस से उन्हें हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती करवाया गया, वहां उनका इलाज जारी है.
input – zeenews