नेपाल में हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफनाने लगी हैं. इससे उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी नये इलाकों में फैलने लगा है. पश्चिम चंपारण में सिकटा रेलवे लाइन से दक्षिण ओरिया नदी का बांध दो जगहों पर करीब 50 फुट टूट गया. इससे सड़कों पर पानी चढ़ गया है. साथ ही बर्दही, धर्मपुर, सिकटा गांव आदि में बाढ़ का पानी घुस गया है.

कटाव का जायजा लेने पहुंचे सीओ मनीष कुमार ने कहा कि पानी कम होते ही बांध की मरम्मती का काम शुरू कराया जायेगा. वहीं, नरकटियागंज में पहाड़ी नदी हड़बोड़ा के पानी से चीनी मिल पर कटाव का खतरा बढ़ गया है.

नरकटियागंज-बलथर मुख्य पथ पर नरकटिया फार्म के पास सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. इधर मधुबनी में जयनगर अनुमंडल मुख्यालय मार्ग में मढ़िया गांव में बछराजा नदी का पानी बढ़ने से निर्माणाधीन पुल के निकट बना डायवर्सन टूट गया है.

वहीं झंझारपुर और जयनगर में कमला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. फुलपरास में भूतही बलान, बेनीपट्टी में अधवारा समूह की नदियों के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है. सीतामढ़ी में बागमती व लालबकेया नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है.

साथ ही रक्सौल की पहाड़ी नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है. रिहाइशी इलाको में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. गाद, तिलावे, धुतहा, सरिसवा, मरलहिया, बंगरी नदी के जल स्तर में वृद्धि से कई जगहो पर पानी सरेह में घुस गया है. मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के कई इलाकों में बागमती का पानी घुस गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.