पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये पार चला गया है। वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये है तो वहीं नई दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये, मुंबई में 105.25 रुपये, चेन्नई में 100.15 रुपये और बैंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 102.46 रुपये हो चुकी है। पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम को लेकर हाल ही में पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट कर सरकार को ताना मारा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल 100 रुपये पार कर गांव वालों की कमर तोड़ दो, फिर बोलो हम स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह अपने इस ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “पेट्रोल 100 रुपये पार कर गांव वालों की कमर तोड़ दो, फिर बोलो हम स्मार्ट सिटी बनाएंगे। इसे ही दृष्टि का अभाव कहते हैं।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। शॉन्टी नाम के एक यूजर ने लिखा, “इनके हाथों एक आसान टूल लग गया है। किसान को भी परेशान करो और कमाई भी करो।” वहीं एक यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “महंगाई पहले तो डायन थी, अब तो डाइनासोर बन गई है।”
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट पर आए यूजर के कमेंट यहीं नहीं रुके। अशोक कुमार नाम के एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “महंगाई से मची हाहाकार, नहीं चाहिए मोदी सरकार।” दूसरी ओर कृष्ण नाम के एक यूजर ने कांग्रेस सरकार के समय में पेट्रोल के दाम से तुलना करते हुए लिखा, “इस महंगाई को कांग्रेस ही दूर सकती है। इनसे देश नहीं संभल पा रहा।”