AddText 01 16 11.59.20

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार पर अपराधियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया है।

Also read: बिहार में 24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम, इन जिलों मव गरजेंगे बादल

शुक्रवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने खबरनवीसों की तर्ज पर ब्रेकिंग न्यूज जोड़ते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपराधियों के समक्ष सरेंडर कर चुकी है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

तेजस्वी ने सरकार पर तंज कसते हुए बिहार के लोगों से अपील की कि कृपया सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए।

आरोप लगाया है कि बिहार में विधि व्यवस्था समाप्त है। अपराधी कभी भी, कहीं भी तांडव कर, किसी को भी लूट, अपहरण कर, गोली मार देते हैं।

अपराधी सरेआम माँ, बहन, बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं। हकीकत है कि अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं।

अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं। आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार चरम पर है। जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बांटकर गहरी निद्रा में है।

यही कारण है कि बिहार में अब लोगों को घर में भी डर लगने लगा है। सरकार और पुलिस लोगों की हिफाजत करने में फेल हो गयी है। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक कर रहे हैं पर इसका कोई फलाफल नहीं निकल रहा है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.