बिहार में मौसम (Bihar Weather) लगतार बदल रहा है. राज्य के कई जगह पर लोग धूप से परेशान हैं, तो कई जगह बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. राज्य में कई जगहों पर गुरुवार को भी बारिश हुई है. जिसके बाद नदियों का जलस्तर फिर बढ़ रहा है. जिसके बाद मौसम विभाग ने 22 जिलों में बारिश का अलर्ट (IMD Alert) जारी कर दिया है.
राज्य के कई इलाकों में आने वाले एक-दो दिन में बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि राज्य के उत्तर भाग में पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है, जिस वजह से उत्तर बिहार के तराई जिलों में एक-दो दिन में बारिश हो सकती है. पूर्वी बिहार में भी इसी तरह के हालात रहेंगे. इसके अलावा इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. दक्षिण व मध्य बिहार में हल्की बारिश में हो सकती हैं.
सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, बांका, जमुई और भागलपुर में 48 घंटों के दौरान वज्रपात की चेतावनी चेतावनी जारी की है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.