IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना हमारे देश के बहुत से नवजवान देखते है और इस सपने को साकार करने के लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा को क्रैक करना होता है और वही UPSC की सिविल सेवा की परीक्षाएं  तीन चरणों में पूरी करायी जाती जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और एक इंटरव्यू होता है और वही इस इंटरव्यू में अच्छे अच्छों  का दिमाग घूम जाता है आज  हम आपके लिए  कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जिनके जवाब भी हम आपको बताने जा रहे है तो आइये शुरू करते है

सवाल : केंद्र सरकार के एक नवीनतम निर्णय के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना में केंद्र सरकार के कर्मचारियों में सरकार का योगदान रहा है
जवाब : 10% से बढ़कर 14%

सवाल : उस जीवन बीमा कंपनी का नाम बताइए, जिसने भारत भर में सरकार द्वारा संचालित स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन अभियान में सहयोग और योगदान देने के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है।
जवाब : भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस

सवाल : इस मंत्रालय ने त्रिपुरा में शुरू होने वाले वर्ष 2019 के लिए 7 वीं आर्थिक जनगणना (EC) का संचालन किया।
जवाब : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

सवाल : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने कितने पदक जीते?
जवाब : इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में 23 वें राष्ट्रमंडल कप में भारत ने 9 पदक जीते

सवाल : ‘न्यूएज टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन 4.0’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है, जिसे भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने लॉन्च किया है?
जवाब : डॉ नरेंद्र जाधव

सवाल : उस देश का नाम बताइए जिसे गीता जयंती महोत्सव 2019 के लिए भागीदार देश के रूप में आमंत्रित किया गया था।
नेपाल

सवाल : भारतीय हॉकी खिलाड़ी का नाम बताइए, जिन्हें मोहन बागान रतन से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब : केशव दत्त

सवाल : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में कितने क्रिकेटरों को शामिल किया गया है?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में 89 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है

सवाल : अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा?
जवाब : बदायूँनी’

सवाल : कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ?
जवाब : संस्कृत

सवाल : 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी ?
जवाब : उधमसिंह ने

सवाल : सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
जवाब : महात्मा ज्योतिबा फूले

सवाल : सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज से पुरे देश में किसे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की घोषणा की है?
जवाब : सिनेमाघर।

सवाल : बीसीसीआई सचिव जय शाह को किस परिषद् का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है, इस पद पर पहुँचने वाले वे सबसे युवा प्रशासक होंगे?
जवाब : एशियाई क्रिकेट परिषद् (ACC)

सवाल- आठ को आठ बार लिखने से उत्तर एक हजार आएगा, बताओ कैसे?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, 888+88+8+8+8= 1000

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.