फ्लाइंग कार (Flying Car) विकसित करने के लिए बोइंग (Boeing) समेत दुनिया की कई कंपनियां काम कर रही हैं. इसी सिलसिले में स्लोवाकिया (Slovakia) की मशहूर कंपनी क्लेइन विजन (KleinVision) की फ्लाइंग कार ने हवाई अड्डों के बीच अपनी परीक्षण उड़ान भरी. ये एयरकार जमीन और हवा दोनों पर चलने में सक्षम है. यह कार से अचानक हवाई जहाज में तब्दील हो जाती है. ये हाइब्रिड कार-एयरक्राफ्ट, एयरकार, बीएमडब्ल्यू इंजन से लैस है और नियमित पेट्रोल-पंप ईंधन पर चलती है.

स्लोवाकिया में सफल परीक्षण

पहली ऐतिहासिक उड़ान का संचालन क्लेन विजन के संस्थापक और सीईओ स्टीफन क्लेन (Stefan Klein) ने किया. इस प्रोटोटाइप हाइब्रिड कार-प्लेन की पहली इंटर-सिटी उड़ान स्लोवाकिया के नाइट्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Nitra International Airport) से शुरू हुई. क्लेन ने रनवे से उड़ान भरी और ब्रातिस्लावा के लिए 35 मिनट की अपनी उड़ान पूरी की. शहर के हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद उन्होंने अपनी एयरकार को शहर के भीतर करीब तीन मिनट तक सामान्य कार की तरह भी ड्राइव किया.

20 साल की मेहनत हुई साकार

क्लेन द्वारा 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस एयरकार का ये प्रोटोटाइप अस्तित्व में आयाी. आपको बता दें कि ये AirCar अब तक 140 से अधिक परीक्षण उड़ानें भर चुकी हैं.  वहीं ये इस हफ्ते किसी इंटर-सिटी फ्लाइट का अब तक का ‘सबसे महत्वाकांक्षी प्रयास’ था. इस कार को सिर्फ एक बटन दबाकर विमान में बदला जा सकता है. ये कार अपने एयरोडॉयनमिक्स (Aerodynamics) में संशोधन करते हुए विंग्स और टेल को बाहर निकालती है. इस प्रक्रिया में महज 135 सेकंड का समय लगता है.

पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, एयरकार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है. जो अपने फिक्स्ड-प्रोपेलर सिस्टम के साथ 8,200 फीट तक उड़ान भर चुकी है. क्लेन का अगला लक्ष्य एकल ईंधन टैंक टॉप-अप पर इसकी रफ्तार को 300 किलोमीटर प्रति घंटे और एक बार में टैंक फुल होने के बाद 1,000 किमी का हवाई सफर तय करना है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.