देश की सबसे बड़ा चयन आयोग यूपीएससी द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा एग्जाम का साक्षात्कार सबसे कठिन बताया जाता है क्योंकि इसमें अधिकारी बनने वाले कैंडिडेड्टस से अटपटे और उलझा देने वाले प्रश्न पूछ लिए जाते हैं. आईएएस इंटरव्यू एग्जाम प्रोसेस का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब बताते हैं.

प्रश्न 1- मिर्च तीखी क्यों रहती है?

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

उत्तर – मिर्च में कैप्सिसिन नामक कंपाउंड तीखेपन की वजह होते है. जिससे की मिर्च तीखी लगती है.

प्रश्न 2- कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है?

प्रश्न- कैलकुलेटर को हिंदी में गणक या परिकलक कहते है. कैलकुलेटर का प्रयोग 17वीं सदी कैलकुलेटर शब्द के साथ ही होता आ रहा है. कोई इसका हिंदी नाम नहीं लेता है. सभी लोग इसे कैलकुलेटर नाम से ही जानते है.

प्रश्न 3- दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?

उत्तर – आपको बता दें कि अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस द्वारा सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया गया था.

प्रश्न 4- किस जीव की आकृति पैर की चप्पल के जैसी रहती है?

उत्तर – पैरामीशियम की आकृति पैर की चप्पल के जैसी रहती है.

प्रश्न – 5. Parle-G के पैकेट पर G का अर्थ क्या होता है?

उत्तर – पार्ले जी बिस्कुट में G के अर्थ कई बताए जाते रहे हैं. जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कह कर बुलाते थे जिसका मतलब था ग्लूकोज होता है, बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लग गया था. हालाँकि इस G का मतलब ग्लूकोज से ही था.

प्रश्न – 6. जापान पर परमाणु बम कौन से सन में किसके द्वारा गिराया गया था?

उत्तर – 1945 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु बम गिराया गया था..

प्रश्न – 7. क्या आपको पता है कि पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ कौन-सा होता है?

उत्तर – पृथ्वी के केन्द्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ निकेल होता है.

प्रश्न – 8. बताइए मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौनसी तारीख को घोषित कर दिया गया था?

उत्तर – दरअसल मोर के बेहद सौंदर्यात्मक होने की वजह से ही भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी,1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित कर दिया गया था.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.