पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान कर दिया है. बिहार ऐसा 11वां राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर या इससे अधिक हो गए हैं. प्रदेश के सभी जिलों व कस्बों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हैं. पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये से अधिक और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिका. प्रदेश के सभी कस्बों में पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर मिल रहा है. ऐसे में लोगों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. इसी गुस्से का इजहार करते हुए मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ शिकायत दायर करवाई गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी तमन्ना हाशमी ने यह मामला दायर करवाया है.
तमन्ना हाशमी द्वारा सोमवार को दायर कम्पलेंट में आरोप लगाया कि कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद देश भर में महंगा पेट्रोल बेचा जाना एक साजिश है. नामचीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए जानी जाने वाली हाशमी ने आईपीसी की धारा 420, 295 व 295 (ए) और 511 (अपराध करने का प्रयास) के तहत प्रधान पर केस दर्ज करने की मांग की है. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई मुकर्रर की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय निवासी और परिवादी तमन्ना हाशमी ने प्रधान के खिलाफ दायर उक्त परिवाद में आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादक देशों में कच्चे तेलों की कीमत कम होने के बावजूद लगातार एक साजिश के तहत पेट्रोल-डीजल ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है. हाशमी ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं.