बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। एक दो जगहों पर अत्यंत भारी बारिश और भारी बारिश की स्थिति भी रही। बीरपुर में सबसे ज्यादा 200 मीटर बारिश हुई, वहीं बड़हारा में 70 मिमी और भीमनगर में 70 मिमी बारिश हुई। अन्य जगहों में बक्सर में 60 मिमी, जलालपुर में 50, वैशाली में 40, घोसी, टिकारी और पटना में 30 मिमी बारिश हुई।
बारिश के बाद सूबे में उमस की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को दिन में पटना सहित कुछ जगहों पर तीखी धूप भी निकली, जिससे पसीने वाली गर्मी से लोग परेशान रहे। उमस की वजह से पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नही मिल रही है। मौसमविदों के अनुसार सूबे में मानसून की स्थिति अभी सामान्य है। साथ ही अभी बारिश के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने करीब-करीब पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।