दोपहिया ईवी सेगमेंट बीते कुछ दिनों से सब्सिडी के चलते चर्चा में है। हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों की ब्रिकी की गति आज भी धीमी है, जिसके पीछे चार्जिंग की समस्या एक बड़ा कारण है। अगर आप भी आने जानें के लिए एक ऐसे वाहन की तलाश में हैं, जो ड्राइविंग रेंज में भी बेहतर हो और कीमत में भी कम हो। तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि हम आपके लिए भारत में मौजूद ऐसे ही वाहनों की सूची लेकर आए हैं।
Revolt RV 400: कुछ समय पहले लॉन्च की गई गुजरात इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 की बदौलत Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक RV400 (20,000) रुपये सस्ती हो गई है। जिसके चलते इसकी कीमत 1.07 लाख रुपये कीमतें ऑन-रोड अहमदाबाद से घटाकर 87,000 रुपये हो गई है।
RV 400 में 5kW मोटर और 3.24kWh स्वैपेबल लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया है जो सिंगल चार्ज में 156km की रेंज देती है। इसके साथ कंपनी मंथली सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत बैटरी पर 8 साल/1.5 लाख किमी वारंटी है। रिवॉल्ट की यह बाइक केवल दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। वहीं कंपनी इसे देश के 35 नए शहरों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।