बूढ़ी गंडक मेें मीनापुर के घोसौत में कटाव हो रहा है। कटाव की सूचना पर बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों का दल पहुंचा। इस बीच टेनी बांध की मानसून पूर्व मरम्मत नहीं होने से मिठनसराय में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है। इस कारण करीब पांच हजार की आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। विजयी छपरा, सिकंदरपुर व बालू घाट के निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है।
इस कारण लोग बांध पर शरण लेने लगे हंै। जानकारी के अनुसार बूढ़ी गंडक में 26 जगह अतिसंवेदनशील बना हुआ है। बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई.बबन पांडेय ने टीम के साथ मुरौल के माहमदपुर सहित आधा जगह स्थानों का भ्रमण किया। इधर, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में मीनापुर इलाके में कटाव निरोधी काम की तैयारी चल रही है।
इस बीच बूढ़ी गंडक का जलस्तर सिकंदरपुर में खतरे के निशान से नीचे बह रहा है। जलस्तर 51.59 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 52.53 मीटर पर चिन्हित किया गया है। बागमती का जलस्तर 52.95 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 55.23 मीटर पर चिन्हित है। इसी तरह से गंंडक का जलस्तर 52.91 मीटर पर है जबकि खतरे का निशान 54.41 मीटर पर चिन्हित किया गया है।
मध्यम बारिश के आसार
मानसून की सक्रियता अभी कमजोर होगी। अगले दो दिनों के मौसम पूर्नानुमान में बताया गया है कि हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश की संभावना नहीं है। वरीय मौसम वैज्ञानिक डा.ए सत्तार ने बताया कि 27 जून तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते हैं।