मौसम विभाग ने बिहार में एक साथ 12 जिलों के लिए अगले 4 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी भारी वज्रपात के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार व्यक्त किए हैं.  चेतावनी जारी करने के साथ आपदा विभाग और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की भी अपील करते हुए कहा है कि पटना, जहानाबाद, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, कैमूर और रोहतास में शाम 4 बजे तक भारी वज्रपात के साथ बारिश की संभावना बनी है. ऐसे में लोग खुले स्थानों और पेड़ के नीचे शरण नहीं लें.

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने बेगूसराय जिला के बेगूसराय बरौनी, तेघऱा, मटिहानी, बछवारा, मंसूरचक, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर, साहेबपुर कमल, बखरी, बीरपुर, डंडारी, गढ़पुरा, बलिया, छौडाही, खोदावन्दपुर, भगवानपुर,, साम्हो अखा कुर्हा प्रखंड में खास तौर पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही लखीसराय जिला के लखीसराय सदर, बड़हिया, पिपरिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चैक, सूर्यगढ़ा प्रखंड और शेखपुरा जिला के शेखपुरा, घाटकुसुम्भा, चेवाड़ा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, अरियरी प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, अस्थावां, सरमेरा, बिहारशरीफ, बिन्द, थरथरी में अलर्ट
मुंगेर जिला के मुंगेर सदर, जमालपुर, प्रखंड में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, खगड़िया जिला के अलौली, खगड़िया, चैथम, मानसी, गोगरी, बेलदौर , परबत्ता प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. पटना जिला के अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, बख्तियारपुर, बाढ़ प्रखंड में अलर्ट घोषित किया गया है. लोगों के बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.