बिहार के कई इलाकों में एक बार फिर भारी बारिश और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने खास तौर पर नवादा जिला के काशीचक, कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से हर हाल में घरों में रहने की अपील की गई है.
वहीं, शेखपुरा जिला के शेखपुरा, चेवाड़ा, अरियरी प्रखंड, जमुई जिला के सिकंदरा, अलिगंज, बरहट प्रखंड के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आपदा विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से किसी भी हालत में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि ‘नागरिकों को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय बरतने के साथ-साथ बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने के बाद किसानों तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दी जाती है.’