राशन कार्ड न सिर्फ सस्ता अनाज मुहैया करवाता है बल्कि यह कई जगहों पर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम आता है। जैसे बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी यह एक जरूरी दस्तावेज के रूप में काम आता है। वहीं केंद्र प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करता है, जो लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को 2-3 रुपये प्रति किलो के अत्यधिक रियायती मूल्य पर मिलता है। वहीं खाद्य मंत्रालय ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड पहल के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करने की अवधि को मार्च 2021 से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अभी 24 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को एक अगस्त 2020 से लागू किया गया है, जिसमें लगभग 65 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं, जो एनएफएसए आबादी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है।
कहां-कहां काम आता है राशन कार्ड
- बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी राशन कार्ड काम आता है
- आवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी और पैन कार्ड बनवाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है
- आधार कार्ड बनवाने या उसकी डिटेल्स के अपडेशन में भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है
ऐसे बनवाएं राशन कार्ड
आप जिस राज्य में रहते हैं, उस राज्य के नजदीकी जन सुविधा केन्द्र पर जा कर या ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवा सकते हैं।ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद वहां से एक फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होगा। इस फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी राशन डीलर या फूड सप्लाई ऑफिस या फिर तहसील में जमा करें।
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों की फोटो, आवेदक के आधार कार्ड के साथ ही परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र
- जमा किए गए सभी दस्तावेजों को खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी वेरीफाई करते हैं। जांच की अवधि 30 दिनों की होती है जिसके भीतर यह पूरी हो जाती है। सभी जानकारियां सही पाए जाने पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है।
दोबारा ऐसे जोड़ सकते हैं राशन कार्ड में अपना नाम
अगर राशन कार्ड से किसी का नाम कट गया है तो उसका आधार कार्ड और वह नाम, जिस राशन कार्ड में जोड़ना है, उस कार्ड की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी सीएससी केंद्र या जन सुविधा केंद्र में जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहां से आपको एक रसीद मिलेगी, उसे अपने तहसील में जमा करने के कुछ ही दिन बाद आपके राशनकार्ड में उस व्यक्ति का नाम जुड़ जाएगा।