पिछले कुछ दिनों पहले देश में ढाई लाख रुपए किलो आम से चर्चा था जो कि मध्यप्रदेश के जबलपुर का था लेकिन अब फिर से बिहार के एक ऐसे घर में इस जापानी आम की किस्म मिली है जिसके बाद यह चर्चा और भी गरम हो गई है आपको बता दूं कि इस आम का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई लाख के करीब है जबलपुर के एक दंपति के पास ढेर सारे आम के बगीचे हैं उनके पास ही पिछले कुछ दिनों पहले यह आम की प्रजाति देखी गई थी।
बिहार में इस परिवार के घर में ढाई लाख प्रति किलो बिकने वाला आम मिला पिछले दिनों यह आम मध्य प्रदेश में देखने के लिए मिला था जिसके बाद यह बिहार के पूर्णिया में देखने के लिए मिला और अब याह आम बिहार के कटिहार के एक पार्षद ने अपने घर में मियाजाकी की आम के पेड़ के होने का दावा किया है सीमांचल में पूर्णिया के बाद कटिहार से भी जापानी आम की खास कहानी सामने निकल कर आ रही है जिसके बाद इलाके के लोग उस काम को देखने के लिए उमर पड़े हैं आपको बता दूं कि कटिहार के वार्ड नंबर 7 बरमसिया में पार्षद के घर में यह आम का पेड़ करीबन 13 साल से लगा हुआ है सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि यह आम इतना खास है और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कितनी कीमत है।
पता लगने के बाद चौबीसों घंटे निगरानी सीसीटीवी से हो रही है आपको बता दूं कि कटिहार के इस जिला पार्षद के घर में यह आम के बारे में पता लगने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है इसके साथ-साथ चिंता भी लोगों में है आपको बता दूं कि आम देखने में पूरी तरह से लाल है और यह काफी आकर्षक भी है पार्षद बताती हैं कि उन लोगों को इस आम के बारे में कुछ खास पता नहीं था लेकिन वे लोग भी सुने हैं कि यह पूरे विश्व में सबसे महंगा आम है वैसे तो यह घर के आंगन में ही है मगर इसकी खासियत को देखते हुए यहां पर 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी लगा दिए गए हैं ।