हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का एक ही सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS ऑफिसर बने और अपने देश के साथ साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करे और वही इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए उम्मीद्वार को काफी मेहनत  करनी होती है और UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को क्लियर करना होता है और सिविल सेवा सर्विसेज की लिखित परीक्षा से ज्यादा कठिन इसका इंटरव्यू माना जाता है और तीसरे स्टेज में होने वाले इस इंटरव्यू के दौरान उम्मीद्वार से काफ ट्रिकी सवाल पूछे जाते है आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो आपके काम आ सकते हैं तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : 6, 5 और 9 के बीच कौन सा चिन्ह लगाएं जिससे आने वाली संख्या 5 से बड़ी और 9 से छोटी हो?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “दशमलव”

सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब : “चावल” में प्रोटीन नहीं पाया जाता है।

सवाल : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?
जवाब : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद अलमलिवया (ईराक) है

सवाल : 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाब : तात्यां टोपे

सवाल : मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
जवाब : असम

सवाल : कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है?
जवाब : लोकसभा अध्यक्ष

सवाल : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है
जवाब : भूटान

सवाल : AFC महिला फूटबाल एशिया कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
जवाब : भारत

सवाल : युवाओं को स्वरोजगार के उपलब्ध अवसरों की जानकारी देने के लिए UDYAM सारथी ऐप किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ?
जवाब : उत्तर प्रदेश

सवाल : शहीद दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब : 30 जनवरी

सवाल : इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली किस महिला का निधन हाल ही में हो गया ?
जवाब : नूनक नूरैनी,इंडोनेशिया

सवाल : देश का पहला इग्लू कैफे कहाँ बना ?
जवाब : जम्मू कश्मीर

सवाल : देश का पहला गैस से एथनॉल बनाने का संयत्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
जवाब : महाराष्ट्र

सवाल : अ लाइफ इन सिनेमा, थिएटर, पोएट्री एंड पेंटिंग‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं
जवाब : अर्जुन सेन गुप्ता और पार्थ मुखर्जी

सवाल : भारत का ऐसा कौन-सा शहर है जहाँ धर्म, सरकार और पैसा कुछ नही चलता?
जवाब : ऑरोविले

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.