यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) देश का ही नहीं दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है और हर साल लाखों की संख्या में नवजवान इस परीक्षा में शामिल होते है और वही इस परीक्षा को लेकर लोगो में जितना क्रेज नजर आता है उतना ही खौफ भी होता है | आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है?
जवाब : विषाणु

सवाल : किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है?
जवाब : जिन्मोस्पर्म

सवाल : पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?
जवाब : जे. सी. बोस

सवाल : विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है
जवाब : पामीर या तिब्बत का पठार

सवाल : किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
जवाब : बैंगनी

सवाल : वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है
जवाब : अवतल

सवाल : ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन‘ पुस्तक के लेखक कौन थे
जवाब : चार्ल्स डार्विन

सवाल : किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ?
जवाब : बालाजी बाजीराव

सवाल : किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है
जवाब : एलिफंटा

सवाल : एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गयी फिर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी ?
जवाब: क्योंकि 1935 एक कमरे का नंबर है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.