यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services) में सिलेक्शन होने के बाद ही कैंडिडेट  का (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनने का सपना पूरा होता है और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का लिखित एग्जाम पास करने के बाद इंटरव्यू क्लियर करने के बाद ही  उम्मीद्वार का फाइनल सिलेक्शन होता है आज हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे ही  ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं।

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का वेतन, पेंशन और भत्ते किस पर भारित होते हैं?
जवाब : भारत की संचित निधि

सवाल : युद्ध में साहस और पराक्रम के प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च सैनिक अलंकरण है
जवाब :परमवीर चक्र

सवाल : ऋतुएँ किन कारणों से होती हैं
जवाब :सूर्य के चारो ओर पृथ्वी का परिक्रमण

सवाल : स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
जवाब : जीवी मावलंकर

सवाल : अमृतसर से दिल्ली होकर कोलकाता तक की राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या कितनी है ?
जवाब : 2
सवाल : सर्वाधिक सड़क घनत्व निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में पाया जाता है ?
जवाब : उत्तरी अमेरिका

सवाल : ट्रांस-कनाडियन महामार्ग किसके बीच से गुज़रता है ?
जवाब : वैंकूवर और सेटजॉन नगर

सवाल : विश्व का सर्वाधिक लम्बा दोहरे पथ से युक्त पारमहादीपीय रेलमार्ग कोन सा है ?
जवाब : पार साइबेरियन

सवाल : आर्थिक विकास की आरंभिक अवस्थाओं में लोगों का एक बड़ा अनुपात किस सेक्टर में कार्य करता था ?
जवाब : प्राथमिक sector में

सवाल : व्यापारिक केंद्रों को किन विपणन केंद्र में विभक्त किया जा सकता है ?
जवाब : ग्रामीण विपणन केंद्र, नगरिया विपणन केंद्र

सवाल: औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब: 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर

सवाल: किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब: आइसलैंड

सवाल: भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
जवाब: मुण्डक उपनिषद्

सवाल : कौन-सी प्राकृतिक प्रदेश ‘ संसार की रोटी की टोकरी ‘ कहा जाता है ?
जवाब : स्टेपी प्रदेश

सवाल : किस ज्वालामुखी को ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ’ कहा जाता है ?
जवाब : स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को

सवाल 100 रुपये के छुट्टे करने पर 10 का एक भी नोट न हो लेकिन नोट कुल 10 हो , कैसे ?
जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100

सवाल : किस जानवर के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है ?
जवाब. शार्क मछली के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती। शार्क के कंकाल आम हड्डियों के नहीं बने होते। उनके कंकाल कार्टिलेज के बने होते हैं, जो बेहद नरम व लचीली हड्डियोंवाले होते हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.