मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश में बारिश में कमी आएगी। खासकर मध्य एवं दक्षिण बिहार में बारिश कम होने लगेगी। हालांकि उत्तर बिहार में अभी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि धीरे-धीरे पश्चिम से हवाओं का आगमन शुरू हो गया है। इससे प्रदेश में बारिश में कमी आने लगेगी। राजधानी में 33.8 मिलीमीटर बारिश पिछले चौबीस घंटे में 33.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
सुबह में मौसम काफी सुहावना बना रहा। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और तीन बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। राजधानी में लगभग एक घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने छह जिलों में मंगलवार को भी बारिश की आशंका जताई है। पटना समेत नालंदा, गया, सारण और जमुई में अच्छी बारिश हो सकती है।
लगातार बारिश से कई नदियां उफान पर
लगातार हो रही बारिश से राज्य की कई नदियां उफान पर हैं। निचले इलाके में पानी भर गए हैं। मोतिहारी, गोपालगंज समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। गंगा खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर नीचे बह रही हैं। 24 घंटे में 47 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है। पटना की बिंदटोली गंगा के पानी से घिर गई है।