राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने साेमवार काे यहां कहा कि अब कोई कहेगा बिहार में का बा, तो उन्हें उद्योग विभाग उपलब्धियों की लिस्ट थमाएगा। बिहार और देश में योग व उद्योग दोनों जरूरी हैं। ऐसे में बिहार की 14 करोड़ जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। यहां उद्योगपतियों का अतिथियों की तरह रेड कारपेट स्वागत हाेगा। उद्योग मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीबाबू ने जहां बिहार में उद्योग को छोड़ा था, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम आगे ले जाएंगे। मुजफ्फरपुर में उद्योग की सर्वाधिक संभावना है। यहां के लिए जितनी राशि मांगी जाएगी उससे ज्यादा मिलेगी।
श्री हुसैन पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन से पहले आमगोला में एक विवाह भवन सभागार में योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उद्योग मंत्री ने कहा कि शीशा और सेरामिक टाइल्स निर्माण भी बिहार में हाेगा। इसके लिए गुजरात, राजस्थान और चीन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बियाडा की 80 एकड़ जमीन खाली है। मुजफ्फरपुर में लेदर उद्योग के लिए कोलकाता और चेन्नई से संपर्क में हैं। बिहार में उद्योगपतियों का रेड कार्पेट स्वागत होगा। यहां जल्द उद्योग क्रांति आएगी।
छूटे पिछड़े और सवर्णों को भी दी जाएगी आर्थिक सहायता
अब नई नीति के तहत दस लाख तक का उद्योग ऋण बिना ब्याज सब्सिडी के साथ मिलेगा। छूट गए पिछड़े और सवर्ण भी योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना पोर्टल तीन महीने रहेगा। ब्लॉक स्तर से इसका प्रचार होगा। युवा कंपनी बना पैन अादि के साथ शर्तें पूरी कर योजना का लाभ उठा सकेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योगपति प्रोडक्शन कर नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, बर्मा और थाइलैंड तक सड़क और हवाई मार्ग से उत्पाद भेज सकेंगे। निगम और पंचायत की वजह से जमीन के अलग मूल्यों काे लेकर राज्य के लोगों और उद्योगपतियों से सलाह ली जाएगी। श्री हुसैन के साथ पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक केदार गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, देवांशु किशोर, केपी पप्पू, अंजू रानी, डाॅ. ममता रानी और प्रो. खुर्शीद अरमान आदि मौजूद थे।