लगातार मेंटेनेंस के बाद भी शहर में फॉल्ट की समस्या खत्म नहीं हो रही है। फॉल्ट के कारण ही बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। तेज हवा और बारिश के बाद तार गिरने के कारणा घंटों बिजली में कटौती अाम बात हाे गई है। कई इलाकों में ट्रांसफार्मर भी खराब पड़ रहे हैं। ज्यादातर इलाकों में अभी भी जर्जर तार नहीं बदले गए हैं। जहां केबल लगा है वहां उसके माध्यम से कनेक्शन नहीं दिया गया है।
सोमवार को शहर के दर्जनों इलाकों में ट्रिपिंग होती रही। सेंट्रल जेल फीडर से आने वाली लाइन में दोपहर से लेकर शाम तक ट्रिपिंग होती रही। इस बीच जबारीपुर, तिलकामांझी, सच्चिदानंदनगर कॉलोनी, हवाई अड्डा, नीलकंठनगर, गांधी ग्राम कॉलोनी सहित कई इलाकों के लोग परेशान रहे। जबारीपुर इलाके में दोपहर 12.40 बजे बिजली कटी तो इसके बाद 12.50 बजे आयी।
फिर 1 बजे बत्ती गुल हुई तो 1.27 बजे आयी। इसी तरह से दोपहर 1.43 बजे, शाम 4.46 बजे, शाम 5.06 बजे, शाम 6.15 बजे बिजली कटती रही। वहीं हबीबपुर फीडर में रविवार की रात 10 बजे से जो बिजली की ट्रिपिंग शुरू हुई वह सोमवार की सुबह 9 बजे तक होता रहा। कुछ-कुछ देर में बिजली के आने जाने से लोगों की निंद हराम हो गई। कई घरों में लोगों को पीने के पानी का संकट झेलना पड़ा। दूसरी ओर बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली बाधित रहने से लोगों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
साभार – dainik bhaskar