blank 2 21

गर्मी ने दस्तक दे दी है और शुरुआत हो गयी है, गर्मियों की सब्जियों (Summer Vegetables) को उगाने की। जो लोग अपने घर में बागवानी करते हैं और खुद अपनी सब्जियां उगाते हैं, वे फरवरी-मार्च में इस मौसम की सब्जियों के बीज लगाना शुरू कर देते हैं। इस मौसम में आप टमाटर, हरी मिर्च, लौकी, पेठा, तोरई, खीरा, ककड़ी, भिंडी, मक्का, जुकीनी, टिंडा, बैंगन, शिमला मिर्च, फलियां जैसे सेम, लोबिया, बरबटी आदि लगा सकते हैं।

Also read: Summer Special Train: दिल्ली से बिहार आना हुआ हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेनें

हरियाणा में करनाल के रहने वाले गार्डनिंग एक्सपर्ट रामविलास आज हमें बता रहे हैं कि गर्मी के मौसम में आप, किस तरह हरी-भरी सब्जियां गमले में उगा सकते हैं।

Also read: Vande Metro Train: बिहार में अब चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जाने कौन से जिले से चलेगी

रामविलास कहते हैं, “अगर आप इस महीने में बीज लगा रहे हैं तो अप्रैल के अंत तक सब्जियां आने लगेंगी। इस मौसम में ज्यादातर बेल वाली हरी सब्जियां लगती हैं। इसके अलावा आप फलियां, पालक, पुदीना, धनिया जैसी सब्जियां और तरबूज तथा खरबूज जैसे फल भी लगा सकते हैं।”

Also read: बिहार के इस जिले से चलेगी दिल्ली, हावड़ा और बांद्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

नियमित रूप से देखभाल और सही समय से पानी दिया जाये तो 60 से 70 दिनों में, आपको अपने बगीचे से ताज़ी सब्जियां (Summer Vegetables) मिलने लगेंगी। वह आगे कहते हैं कि कुछ सब्जियां आप सीधा गमले में लगा सकते हैं तो कुछ सब्जियों की पौध तैयार करके लगा सकते हैं। इसके साथ ही वह सलाह देते हैं, “अक्सर लोगों को लगता है कि बेल वाली सब्जियां 10-12 इंच के गमलों में आसानी से लग जाती हैं।

पौध तैयार करने के लिए कैसे बनाएं पॉटिंग मिक्स

वह बताते हैं कि हर एक सब्जी के लिए, आपको पौध तैयार करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, जिन सब्जियों की पौध आपको तैयार करनी है, उनके लिए आप पॉटिंग मिक्स ऐसा बनाएं जो हल्का हो। इसके लिए, आप मिट्टी में राख (उपले या लकड़ी की राख) या धान की भूसी, गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट, पत्थर का चूरा और नीमखली मिला लें। इस पॉटिंग मिक्स में बीजों को लगाने से पहले, आप बीजों को एक रात पानी में भिगोकर रखें।

उगा सकते हैं गर्मियों की ये सब्जियां (Summer Vegetables): 

1. मक्का: 

moneyshot

आप बाजार से लाए मक्के को भी, घर पर लगा सकते हैं। आप मक्के के कुछ दाने लें और इन्हें एक रात पानी में भिगोकर रखें या फिर आप इन्हें किसी गीले कपड़े में भी बांधकर रख सकते हैं और दो दिन में जब ये अंकुरित हो जाएं तो आप इन्हें लगा सकते हैं।

  • मक्का लगाने के लिए आप ऐसा गमला/ग्रो बैग या कंटेनर लें, जिसकी गहराई अच्छी हो।
  • मिट्टी तैयार करने के लिए आप सामान्य बगीचे की मिट्टी में रेत, खाद, और नीमखली मिला लें।
  • अब गमलों में मिट्टी भर दें और बराबर दूरी पर बीजों को लगा दें और ऊपर से गमलों में पानी दें।
  • लगभग एक हफ्ते में बीज अंकुरित होने लगेंगे।
  • जब पौधे 25-30 दिन के हो जाएँ तो आप इनमें और खाद या अन्य पोषक तत्व दे सकते हैं।
  • पानी देने का पूरा ख्याल रखें।
  • लगभग 40 दिन बाद पौधों में नर फूल आने लगते हैं। मादा फूलों के आने में 50 दिन का समय लग जाता है।
  • पौधों में मक्का तभी बनेगी, जब पोलीनेशन अच्छा होगा और इसके लिए, जरुरी है कि हवा से परागकण उड़कर मादा फूलों पर गिरें।
  • अगर आप ने पौधे कम लगाएं हैं तो आप खुद भी पौधों को हल्का-सा हिला सकते हैं।
  • लगभग दो महीने बाद पौधों में मक्का बनने लगती हैं, जिन्हें आप 70-75 दिन बाद तोड़ सकते हैं।

2. टिंडा: 

61ufTIpbltL. SL1350

टिंडा लगाने के लिए आपको काफी चौड़ा और गहरा गमला या कंटेनर की जरूरत होती है। टिंडे के बीजों को आप सीधा भी लगा सकते हैं या इनकी पौध भी तैयार कर सकते हैं।

  • अगर आप पौध तैयार करके लगा रहे हैं तो कम से कम दो हफ्तों बाद, आप इन्हें बड़े गमलों में लगा दें।
  • नियमित रूप से पानी देते रहें और गमलों को धूप में रखें।
  • टिंडे की बेल जब लगभग छह इंच की हो जाए तो आप इसमें और खाद या पोषक तत्व डाल सकते हैं।
  • डेढ़ महीने बाद बेल में नर फूल आने लगेंगे और इनके कुछ दिनों बाद मादा फूल।
  • अगर आपको लगता है कि बेल में प्राकृतिक रूप से पोलीनेशन नहीं हो रहा है तो आप खुद भी अपने हाथ से पोलीनेशन कर सकते हैं।
  • लगभग 70 दिनों बाद आप देखेंगे कि बेल में टिंडे लगने लगे हैं।
  • जब टिंडों का आकार काफी बड़ा हो जाये तो आप इन्हें तोड़ना शुरू कर सकते हैं।

3. फ्रेंच बीन्स: 

फ्रेंच बीन्स की पौध तैयार करके आप इन्हें लगा सकते हैं।

51 arka arjun french beans hybrid disease resistant seeds 50 original imafgb27mnew59tq
  • पौध तैयार करने के लिए आप बीज को एक रात भिगोकर रखें और किसी सीडलिंग ट्रे या छोटे गमलों में पॉटिंग मिक्स भरकर लगा दें।
  • लगभग एक हफ्ते में पौध तैयार हो जाएगी और इन पौधों को लगभग दो हफ्तों बाद, आप बड़े गमलों में लगा सकते हैं।
  • फ्रेंच बीन्स के लिए, आप 10-12 या 16 इंच का गमला या ग्रोबैग ले सकते हैं।
  • इसमें आप सामान्य बगीचे की मिट्टी, खाद, रेत और नीमखली मिला लें।
  • बड़े गमलों में मिट्टी भरकर, अब इनमें पौधों को लगा दें।
  • ध्यान रहे कि आप पौधों को नियमित रूप से पानी दें और इन्हें धूप भी पर्याप्त मात्रा में मिले।
  • पौधे जब छह इंच के हो जाएँ तो आप गमलों में और खाद मिलाएं।
  • लगभग ढाई महीने में पौधों पर फलियां लगने लगती हैं।

4. भिंडी: 

भिंडी की पौध तैयार करने की जरूरत नहीं होती है। आप भिंडी के बीज को सीधा गमलों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप 10-12 या 16 इंच का गमला ले लें।

Okra plant 022 1
  • गमले के तले में छेद होना चाहिए, जिस पर आप कोई छोटा पत्थर या दिया रख दें।
  • अब गमले में मिट्टी भरें, जिसमें आप सामान्य बगीचे की मिट्टी, रेत, पत्थर का चूरा, खाद, नीमखली मिला लें।
  • अब बराबर दूरी पर भिंडी के बीज लगा दें।
  • बीज लगाने के बाद इसमें पानी सीधा ना डालकर, छिड़काव करें ताकि मिट्टी बहे नहीं।
  • लगभग एक हफ्ते में बीज अंकुरित होकर, पौधे तैयार होने लगेंगे।
  • गमलों को अच्छी धूप में रखें और पानी का पूरा ध्यान रखें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।
  • नियमित पानी देने के साथ-साथ पौधों के पोषण का भी ख्याल रखें।
  • जब आपके पौधे लगभग छह इंच के हो जाएं तो इनकी जड़ों से हल्की-हल्की मिट्टी हटाकर पत्तों की खाद या गोबर की खाद डालें।
  • इसके अलावा, आप तरल खाद भी पौधों को देते रहें।
  • लगभग ढाई महीने में आपके पौधों में भिंडीयां लगने लगेंगी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.