देशभर में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा को लेकर युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हांसिल करना अपने आप में ही बहुत गर्व की बात होती है और इस परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए UPSC कैंडिडेट दिन रात एक कर देते है पर इसके बावजूद भी कई बार इन्हें पहले प्रयास में सफलता नहीं मिलती है पर फिर भी UPSC कैंडिडेट हिम्मत नही हारते है कई बार प्रयास करने के बाद वो इस परीक्षा में सफल हो जाते है और वही UPSC परीक्षा के अंतिम चरण में होने वाला इंटरव्यू काफी कठिन माना जाता है तो आइये जानते हैं यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए ट्रिकी सवाल और उनके जवाब।

सवाल : वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन किस जीव का संरक्षण किया जाता है?
जवाब : साही

सवाल : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है?
जवाब : 2 वर्ष

सवाल : किस देश के पास किसी भी अन्य देश की तुलना में प्रति परिवार अधिक पालतू जानवर हैं ?
जवाब: न्यूज़ीलैंड में

सवाल : संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की नियुक्ति कौन करता है?
जवाब : राष्ट्रपति

विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ?
जवाब :सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक

सवाल : अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल हैं ?
जवाब :नर्मदा

सवाल : भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
जवाब :राजस्थान

सवाल : अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ?
जवाब : सूरत (गुजरात) में

सवाल : ‘आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी ?
जवाब :अबुल फजल ने

सवाल : ‘बुली शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
जवाब :हॉकी

सवाल : ‘उड़न परी किसे पुकारा जाता है ?
जवाब :पी.टी.उषा

सवाल : झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ?
जवाब :उदयपुर

सवाल: कौन से जानवर सोते वक्त हाथ पकड़कर सोते हैं?
जवाब: समुद्री ऊदबिलाव

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.