हमारे देश में हर साल सरकारी नौकरियों के लिए काफी परीक्षाएं आयोजित की जाती है और इस परीक्षाओं में से सबसे ज्यादा कठिन अगर कोई परीक्षा होती है तो वो होती है UPSC की सिविल सेवा सर्विसेज की परीक्षा और हर साल इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होते है और अपना IAS और IPS बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए अपनी किस्मत अजमाते है |

वही इस परीक्षा का सबसे कठिन भाग होता है इसका इंटरव्यू जो की सबसे अंतिम चरण होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्व की तर्कशक्ति ,पर्सनालिटी ,मेंटल एबिलिटी ,और रीजनिंग एबिलिटी को परखा जाता है और कई तरह से सवाल पूछे जाते है जो की कभी कभी बहुत ही दिमाग घुमाने वाले होते है जिसका जवाब काफी सूझ बुझ के साथ देना होता है और हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की काफी महत्वपूर्ण है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : वह कौन सा मूलतत्व है, जो सभी जैविक योगिक में उपस्थित होता है?
जवाब : कार्बन

सवाल : बिजली की चमक किस गैस के उत्सर्जन करती है?
जवाब : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

सवाल : दांतो को सड़न रोकने के लिए खनिज प्रयोग करते हैं?
जवाब : फ्लोराइड

सवाल :कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है
जवाब : अभिज्ञान शाकुन्तलम्

सवाल :दिल्ली के मेहरौली के कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है
जवाब : चन्द्र

सवाल : अलग – अलग पदार्थों के अणु के बीच लगने वाले
बल को कहते हैं?
जवाब : आसंजक बल

सवाल : किस राज्य में कैफे साइंटिफिक लांच किया जाएगा?
जवाब : केरल

सवाल : पृथ्वी पर पराचीनतम मानव कहां का माना जाता है?
जवाब : अफ्रीका

सवाल : किस देश में सर्वाधिक अम्लीय वर्षा होती है?
जवाब : नार्वे

सवाल : मारवाड़ के किस शासक को ‘प्रताप का अग्रगामी‘ कहाँ जाता है
जवाब : चन्द्रसेन

सवाल : मुगल मेवाड़ संधि कब हुई
जवाब : 1615

सवाल : कछवाह वंश के किस शासक को तीन मुगल बादशाह जहाँगीर, शाहजहाँ व औरंगजेब की सेवा में रहने का अवसर मिला?
जवाब : जयसिंह प्रथम

सवाल : महाराणा राजसिंह ने औरंगजेब के विरूद्ध किससे विवाह किया
जवाब : चारूमति

सवाल : वर्तमान गणित में दशमलव प्रणाली आविष्कार का श्रेय किस युग को है
जवाब : गुप्त युग्

सवाल : इतिहासकार वी. ए. स्मिथ ने किसकी विजयों से प्रभावित होकर उसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहकर पुकारा है
जवाब : समुद्रगुप्त

सवाल : किस ग्रह पर हीरों की बरसात होती है ?

जवाब : JUPITER (बृहस्पति) व SATURN(शनि) ग्रह पर हीरों की बारिश होती है परन्तु अत्यधिक दबाव और तापमान हीरो को पिघला देते हैं, अत: यहा तरल(Liquid) हीरे की बारिश होती है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.