blank 5 19

साड़ी को भारत का सबसे खास पहनावा (Indian Outfit) माना जाता है. कई महिलाएं साड़ी (Saree) में गजब करतब दिखा लेती हैं. किसी को साड़ी में डांस (Saree Dance) करने की महारत हासिल होती है तो कुछ महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ में हिस्सा ले लेती हैं. आमतौर पर साड़ी को संभालना थोड़ा मुश्किल माना जाता है लेकिन डॉ.शरवरी (Dr. Sharvari) का वायरल वीडियो (Viral Video) देखकर तो मामला कुछ और ही लग रहा है.

साड़ी पहनकर जिम में बहाया पसीना

आमतौर पर जिम जाने के लिए लोग ट्रैक सूट (Track Suit) या एक्सरसाइज वाले आरामदायक कपड़े खरीदते हैं. लेकिन पुणे की डॉ.शरवरी (Pune Dr. Sharvari) कुछ अलग हैं. वे जिम में भी साड़ी पहनकर जाती हैं. सबसे खास बात है कि उनकी साड़ी एक्सरसाइज करने के उनके जुनून पर भारी नहीं पड़ती है. वे बहुत आराम से आम लड़कियों की तरह भारी वजन तक उठा लेती हैं. उनका वीडियो (Viral Video) इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/CQBVIdRBvu4/?utm_source=ig_web_copy_link

पुणे में रहने वाली डॉ.शरवरी इनामदार (Dr. Sharvari Inamdar) आयुर्वेद (Ayurveda) की डॉक्टर हैं. वे अपनी फिटनेस (Fitness Tips) का बहुत ख्याल रखती हैं. बीते कुछ सालों से उन्होंने अपने लिए एक्सरसाइज (Exercise) और खान-पान (Diet) का खास रूटीन तय किया हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर डॉ.शरवरी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वे साड़ी पहनकर पुश अप्स (Push Ups) और वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रही हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.