Site icon APANABIHAR

आज से शुरू हो रहा है बिहार का सबसे हाईटेक बस स्टैंड 4 जिलों के लिए शुरू होगी बस सेवा जानिए क्या है खासियत

blank 9 13

आज से यानी कि 15 जून से बिहार का सबसे हाईटेक और शानदार बस स्टैंड की शुरुआत हो जाएगी इसका मतलब साफ है कि आज से राजधानी पटना का मीठापुर बस स्टैंड का पता बदलने वाला है आज से मीठापुर बस स्टैंड से बस ना खुल कर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसो का परिचालन किया जाएगा इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है 15 जून यानी कि आज से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

इसकी तैयारी को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का भ्रमण भी किया है इस मौके पर उन्होंने द्वितीय चरण के तहत 4 जिलों के लिए बस सेवा नियत तिथि को ही सुचारु रुप से शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों के साथ आईएसबीटी में बैठक भी की आपको बता दूं कि यह पाटलिपुत्र बस स्टैंड राजधानी पटना के बैरिया में स्थित है।

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

इन जिलों के लिए चलेगी बसे आज से शुरू होने वाले इस बस टर्मिनल से दूसरे चरण के तहत बिहार के नालंदा नवादा शेखपुरा और जमुई के लिए बसों का परिचालन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से प्रारंभ कर दिया जाएगा और जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से पाटलिपुत्र बस स्टैंड में शिफ्ट कर लिया जाएगा।

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना
Exit mobile version