हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है |

आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर

सवाल : समान चुम्बकीय क्षेत्र किससे दर्शाया जाता है ?
जवाब : समान्तर लाइनों

सवाल : किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच का कोण कैसा होता है ?
जवाब : अक्षांश

सवाल : ‘भारत को तलवार के बल पर विजित किया गया है, और तलवार के बल ही इसकी रक्षा की जाएगी’ यह कथन है?
जवाब : लॉर्ड एल्गिन

सवाल : देश में सर्वाधिक सोना किस राज्य से प्राप्त होता है?
जवाब : कर्नाटक

सवाल: समुद्र की गहराई किस यंत्र के द्वारा मालूम की जा सकती है ?
जवाब: सोनार

सवाल: नगर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
जवाब: ग्यासुद्दीन तुगलक।

सवाल: भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाब: गुलजारी लाल नंदा।

सवाल: महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है?
जवाब: गोपाल हरि देशमुख।

सवाल: चमगादड़ों में क्या पाया जाता है ?
जवाब: पराश्रव्य ध्वनि यंत्र

सवाल: ध्वनि का वेग किसमें सबसे अधिक होता है ?
जवाब: इस्पात में

सवाल: वो कौन सा प्राणी है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?
जवाब: चमगादड़

सवाल: हार्ड डिस्क , डीवीडी , रोम , कैश मेमोरी तथा स्टैटिक रैम में से सबसे तेज मेमोरी है ?
जवाब: कैश मेमोरी

सवाल: लिखित प्रोग्राम , जिसके कारण कम्प्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं , कहलाता है ?
जवाब: सॉफ्टवेयर

सवाल: औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब: 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर

सवाल: भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत् सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्या पुरस्कार में दिया जाता है ?
जवाब: भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत् सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्वर्ण कमल पुरस्कार में दिया जाता है

सवाल : फेविकोल उस बॉटल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें वह भरा होता है?
जवाब : फेविकोल हवा के संपर्क में आने के बाद ही चिपकना शुरू होता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.