blank 20 7

केंद्र सरकार उपभोक्‍ताओं की सहूलियतें बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब रसाई गैस उपभोक्‍ताओं (LPG customers) को एलपीजी सिलेंडर भरवाने (LPG Refill) के लिए गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर खुद चुनने की छूट दी जा रही है. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum & Natural Gas) ने बताया है कि पहले चरण में ये सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुरुग्राम, पुणे और रांची के ग्राहकों को उपलब्‍ध कराई जाएगी. इन शहरों में योजना के सफल रहने पर इसे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा.

Also read: Good news: Now people visiting Lord Ram will be able to enjoy water recreation through water metro, know…

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 1 जून 2021 को ही बदलाव किया गया है. इससे राष्‍ट्रीय राजधानी में रसाई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमत 122 रुपये कम हो गई है. हालांकि, बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह कटौती 19 किलो वाले सिलेंडर में की गई है. मई 2021 में 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1,595.50 रुपये का था. इंडियन ऑयल के मुताबिक, दिल्ली में अब इसकी कीमत 1473.5 रुपये हो गई है.

Also read: These are special trains for return after Holi, you can travel even without reservation

मई 2021 में 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि, इससे पहले अप्रैल 2021 में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी. आज दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का दाम 809 रुपये है. दिल्ली में जनवरी 2021 में एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. फरवरी 2021 में इसकी कीमत बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई थी. फिर 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए

Also read: Railway News: The husband, an engineer, used to steal sheets as well as blankets from the train, the wife got angry and complained to the police after that…

Also read: After Holi, special trains are being run for these cities, see list

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.