भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह जितना अपने अभिनय के चलते फेमस हैं उतना ही अपने धमाकेदार गानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं. जब-जब पावर स्टार पवन सिंह की बात होती है तब-तब उनका सबसे बवाल भोजपुरी गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ जरूर ध्यान में आता है.
इस गाने ने पवन सिंह को रातोंरात स्टार बना दिया था. भारत में ही नहीं, विदेशों में भी ये गाना खूब बजता है. कई लोगों ने गाने पर परफॉर्म कर के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ऐसा ही एक धमाकेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
पवन सिंह के गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर यूट्यूब की सेंसेशन शिवानी सिंह (Shivani Singh) ने गजब का डांस (Shivani Singh Dance) किया है. शिवानी का ये वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में शिवानी लाल रंग की साड़ी और काला चश्मा लगाए छत पर ‘लॉलीपॉप लागेलू’ के अंतरे ‘गलिया पर बलिया झूमे’ (Galiya Pe Baliya Chume) पर डांस करती नजर आ रही हैं. शिवानी इस वीडियो में बेहद हॉट लग रही हैं. उनके डांस स्टेप, और उनके एक्सप्रेशन लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं. शिवानी ने इंस्टाग्राम पर और भी कई गानों पर गजब का डांस किया है जिसके वीडियो लोगों को बहुत पंसद आते हैं.
https://www.instagram.com/p/CPfch0_Dycc/?utm_source=ig_web_copy_link