हमारे देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो IAS या IPS ऑफिसर और इसके लिए कैंडिडेट को यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है जो की UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है और वही इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीद्वार को हर एक विषय में काफी गहरा नॉलेज होना चाहिए और वही इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार अपनी किस्मत आजमाते है जिसमे से कुछ को ही सफलता हांसिल हो पाती है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब लाए है, जो आपको इंटरव्यू के सवालो का आईडिया देगा तो आये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते?
जवाब : अंधेरा

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जिसे औरत और आदमी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
जवाब : नींद

सवाल: वो क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते?
जवाब: अपने सीधे हाथ का पिछला हिस्सा और सीधे हाथ की कुहनी!

सवाल : बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री नाम क्या था ?
जवाब :अब्दुल गफूर खान बिहार राज्य के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री बने थे।

सवाल : पृथ्वी के चारों ओर उपग्रह को कक्ष में रखने के लिए क्या आवश्यक है ?
जवाब : इसे कक्ष में रखने के लिए ऐच्छिक अभिकेन्द्री बल और पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बराबर होना चाहिए

सवाल : स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े को किस क्रिया द्वारा सुखाया जाता है ?
जवाब : अभिकेंद्र बल

सवाल : रेल की पटरियां अपने वक्रों पर किस कारण से बैक की गई होती है ?
जवाब : रेलगाड़ी के भार के क्षैतिज घटक से आवश्यक अभिकेन्द्री बल प्राप्त किया जा सकता है

सवाल : किसी कालीन की सफाई के लिए , यदि उसे छड़ी से पीटा जाए , तो उसमें कौन सा नियम लागू होता है ?
जवाब : गति का पहला नियम

सवाल : जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है , तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाता है ?
जवाब : अपकेन्द्री बल

सवाल : ‘समुद्री जल’ से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
जवाब : आसवन

भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
जवाब : झूम खेती

सवाल  : वह कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को भी खा सकता है ?
जवाब : ऑक्टोपस ऐसा जीव है जो भूक लगने पर खुद को खा सकता है।

सवाल  : केले के फल में बीज नही होता है,तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब  : केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते है। एक केले के पौधे में 3 से 5 बीज निकलते है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.