UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और वही हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते है और अपनी किस्मत आजमाते है जिसमे से बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते है जो की इस परीक्षा को क्लियर कर अपना IAS और IPS बनने के सपने को साकार कर पाते है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : ऐसी कौन सी जगह है जहां दिन और रात एकसाथ होते देख सकते हैं?
जवाब : पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है  जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं

2.सवाल : किस देश के लोग कुत्ते का दूध भी पीते है ?
जवाब: इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार- मोनो देश के लोग कुत्ते का दूध पीते हैं। मोनो देश मूल अमेरिका के लोग हैं हालांकि, कुत्ते का दूध पीना गलत माना जाता है।

3.सवाल : एक लड़की को देख अरूण ने कहा- वह मेरे दादा के बेटे की इकलौती बेटी है, उसका अरूण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाब : वह लड़की अरूण की बहन है

4.सवाल : मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सांस लेता है ?
जवाब: 17 से 30 हजार बार

5.सवाल: अकबर बादशाह नमाज पढ़ने जामा मस्जिद में पूरब के दरवाजे से जाते थे तो निकलते किस दरवाजे से थे? जामा मस्जिद के चार दरवाजे हैं।
जवाब: अकबर के समय में जामा मस्जिद थी ही नहीं।

6.सवाल : कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब : शुतुररमुर्ग

7.सवाल : कौन सी चीज खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नही जाती?
जवाब : प्लेसट और चम्मट

8.सवाल: खाने की कौन सी चीज सालों तक खराब नहीं होती ?
जवाब: शहद

12.सवाल : भारत में दशमलव प्रणाली का अविष्कार किस काल में हुआ ?
जवाब : गुप्त कल

13.सवाल: सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?
जवाब: सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।

14 .सवाल: विश्व की सबसे लंबी घास कौन सी है?
जवाब: बांस।

15. सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?

जवाब : ” उपनाम ” है इसका सही जवाब

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.