UPSC की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट साल भर कड़ी मेहनत करते है क्योंकि उनके लिए UPSC की परीक्षा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में उम्मीद्वार इस परीक्षा में शामिल होते है और अपने  IAS या PCS अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी किस्मत आजमाते है |वही UPSC की लिखित  परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को IAS के इंटरव्यू को भी क्लियर करना होता है तो आइये डालते है इन सवालो और उनके जवाबो पर एक नजर

सवाल : ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है ?
जवाब. ऊंट गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये।

सवाल : एक औरत….साड़ी पहनकर… पूजा कर रही थी ,दोनों खाली जगह पर एक ही शब्द आएगा बताओ
जवाब. खाली जगह पर ‘काली ‘ शब्द आएगा।

सवाल : वो क्या चीज है जो पैदा होते ही बिना पंखों के उड़ने लगती है
जवाब : धुआं।

सवाल: किसका दिल एक मिनट में सबसे बार धड़का है?
जवाब: नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था।

सवाल: Black Hole के अंदर क्या है।
जवाब: ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र वाली जगह है, जहां भौतिक विज्ञान का कोई भी नियम काम नहीं करता। इसका खिंचाव इतना शक्तिशाली होता है कि इससे कुछ भी बच नहीं सकता।

सवाल: दुनिया की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाब: अमेजन नदी, साउथ अमेरिका- इस नदी की लंबाई 6400 किलोमीटर है, जो नील नदी से थोड़ी कम है। पानी के घनत्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी नदी है।

सवाल: घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम क्या है?
जवाब: घुटने की कटोरी (Knee Pad) का साइंटिफिक नाम पटेला है।

सवाल: भारत में ऐसा कौन सा भोजन है, जो चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है?
जवाब: तंदूरी को चारकोल के ऊपर सेंक कर पकाया जाता है।

सवाल 4:- क्या सारे जानवरों का खून लाल होता हैं ?
जवाब 4:- उत्तरी अमेरिका में पाये जाने वाले केकड़े का खून नीला होता है, और न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का खून हरा होता है।

सवाल : यदि एक मुर्गी ने भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे दिया तो वो अंडा किसका होगा?

जवाब : अंडा मुर्गी का होगा

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.