संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) की परीक्षा पास करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होता है और  सिविल सर्विसिस की ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए UPSC कैंडिडेट्स दिन रात एक करके मेहनत करते है और तब जाकर कैंडिडेट अपना IAS ,IPS बनने का सपना पूरा कर पाते है और वही सिविल सर्विसिस की ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे से इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन होता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से बेहद ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है:
जवाब : हाल्डेन द्वारा पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है जो कि स्टेनली एल. मिलर और हेरोल्ड सी. यूरे द्वारा किए गए प्रयोगों द्वारा पुष्टि की गई थी.

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.

सवाल : भारतीय संगीत में ,अभंग किस देवता के भजन है ?
जवाब. भारतीय संगीत में अभंग विट्ठल भगवान के भजन हैं। प्रथम अभंग संत तुकाराम ने गाया।

सवाल : विश्व सर्प दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
जवाब. विश्व में प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के रूप में मनाया जाता है।

सवाल : पार्ले जी बिस्कुट में G का क्या मलतब होता है ?
जवाब :  पार्ले जी बिस्कुट में G के मलतब कई रहे हैं। जैसे पार्ले जी को 1980 के दशक तक Gluco कहा जाता था जिसका मतलब था ग्लूकोज। बाद में इसे G फॉर जीनियस भी कहा जाने लगा।

सवाल : कौन सा जीव बिना भोजन के तीन दिन जिन्दा रह सकता है?
जवाब : बिल्ली।

सवाल ;  कौन से विटामिन पानी में घुलनशील हैं?
जवाब : B और C पानी में घुलनशील विटामिन हैं।

सवाल : भारत के अलावा और हिंदी कहां बोली जाती है?
जवाब :  फिजी देश में हिंदी अधिकारिक भाषा है, वहीं पाकिस्तान में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। इनके अलावा मॉरीशस, सूरीनाम, नेपाल, त्रिनिदाद, टोबैगो, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका में भी हिंदी भाषी हैं।

सवाल : कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?
जवाब : राखी

सवाल : पिपल्स चेहरे पर ही क्यों आते हैं?
जवाब : आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है, इसके अलावा स्किन ओयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है।

सवाल : ऐसा कौन सा काम है जिसे समाज में कुंवारी लड़की करे तो बदनामी होती है?
जवाब :  मांग में सिंदूर भरना

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.